@Instagram/saanandverma 
Created by: Ruchi Pant

देखिए, मेडागासकर में पाए जाने वाले इन नायाब जीवों को

Image Credit: Pexels

मेडागास्कर अफ्रीका के दक्षिण-पूर्वी तट के पास स्थित एक द्वीपीय देश है, जो अपनी अनोखी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। 

Image Credit: Pixabay

चलिए, आपको दिखाते हैं यहां पाए जाने वाले कुछ अनोखे जीव.

Image Credit: Pexels 

1. ऐईऐई (Aye-aye): यह दुनिया का सबसे अजीब दिखने वाला प्राइमेट है तथा यह अपनी लंबी उंगलियों से कीड़ों को पेड़ों से निकालता है.

Image Credit: Dukelemuecenter

2.  इंद्रि (Indri): यह सबसे बड़ा लेमूर है तथा यह अपनी लंबी टांगों और ऊंची छलांगों के लिए जाना जाता है.

Image Credit: Unsplash

3. मेडागास्कर का उडने वाला लोमड़ी (Flying Fox): यह एक बड़ा फल खाने वाला चमगादड़ है. यह लंबे पंखों और लोमड़ी जैसे चेहरे वाला हाेता है.

Image Credit: Pexels

4. टेनरेक (Tenrec): यह हेजहोग जैसा छोटा स्तनपायी है और यह तरह-तरह के आकार और रूप में मिलता है.

Image Credit: Pexels 

5. फोसा (Fossa): यह बिल्ली जैसा शिकारी जीव है तथा मेडागास्कर का सबसे बड़ा मांसाहारी जानवर है.

Image Credit: Pexels

6. प्लाउशेयर कछुआ (Ploughshare Tortoise): यह एक अति दुर्लभ कछुआ है, जिसके कवच पर हल जैसा उभार होता है.

Image Credit: Pexels

और देखें

पैरों में कॉर्न क्यों होते हैं और उनका प्रभावी उपचार कैसे करें ?

click here