भारत में स्कूबा डाइविंग करने के लिए टॉप डेस्टिनेशन
Image credit : Getty
अंडमान आईसलैंड स्कूबा-डाइविंग के लिए बेस्ट कहा जाता है. यहां आपको पानी में कछुए, मंटा रे, ईल और बैटफिश जैसे कई पानी के जानवर हैं जो आपको शानदार स्कूबा डाइविंग का अनुभव देंगे.
अंडमान द्वीप समूह
Image credit : Getty
नीले पानी के बीच स्कूबा डाइविंग का अनुभव वाकई मजेदार होगा. लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग के लिए अक्टूबर से मध्य मई सबसे अच्छा माना जाता है.
लक्षद्वीप द्वीप समूह
Image credit : Getty
टूरिस्ट यहां पैरासेलिंग, जेट-स्की, सर्फिंग और बहुत कुछ आज़माते हैं. स्कूबा डाइविंग भी गोवा के समुद्र तटों पर किए जाने वाले कई खेलों में से एक है.
गोवा
Image credit : Getty
कर्नाटक में नेतरानी द्वीप को कबूतर द्वीप के रूप में भी कहते है. मुरुदेश्वर तट से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
नेत्रानी, कर्नाटक
Image credit : Getty
एडवेंचर एक्टिविटी के लिए फेमस पुडुचेरी टूरिस्टों द्वारा सर्फिंग से लेकर स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग तक सभी वॉटर स्पोर्ट्स के लिए पसंद किया जाता है.