@Instagram/saanandverma
08/09/2025 Renu Chouhan
सितंबर महीने में घूमने लायक 7 जगहें
Image Credit: Pixabay
सितंबर के महीने में कई छुट्टियां मिलती हैं.
Image Credit: Pixabay तो ऐसे में खाली घर में न बैठकर अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बनाएं.
Image Credit: Pixabay
और आप इस महीने कहां घूम सकते हैं इसकी लिस्ट आपको हम यहां बता देते हैं.
Image Credit: Pixabay
वाराणसी - इस महीने से ही बनारस में मौजूद गंगा नदी में विदेशी पक्षी आना शुरू हो जाते हैं, जिनकी खूबसूरती ही अलग होती है.
Image Credit: Pixabay
लद्दाख - क्योंकि अब बारिश का मौसम जा चुका है, इसीलिए आप लद्दाख की असली खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं.
Image Credit: Pixabay
गोवा - इस राज्य में घूमने का सही समय होता है सितंबर, न गर्मी न बरसात और न ही सर्दी. सिर्फ समुद्र का किनारा और सुकून.
Image Credit: Pixabay
राजस्थान - आप उदयपुर जाएं या जयपुर, सितंबर का महीना एकदम बढ़िया रहता है. क्योंकि इस दौरान राजस्थान की गर्मी कम हो जाती है.
Image Credit: Pixabay
दार्जिलिंग - बारिश के बाद सितंबर महीने से यहां का आसमान पूरा साफ हो जाता है और खूबसूरत भी.
Image Credit: Pixabay
नैनीताल - दिल्ली-एनसीआर के आस-पास की जगह घूमना है तो उत्तराखंड की इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
Image Credit: Pixabay
अमृतसर - इस महीने आप पंजाब के अमृतसर का गोल्डन टेम्पल भी देखने जा सकते हैं.
और देखें
सिक्किम की सबसे खूबसूरत 7 जगहें
click here