@Instagram/saanandverma 
23/09/2024
Byline Renu Chouhan

Tata Punch से भी ज्यादा है इस जानवर का वजन, बता सकते हैं नाम?

क्या आप जानते हैं कि हाथी और व्हेल के अलावा भी एक और ऐसा जानवर है जिसका वजन बहुत ही ज्यादा होता है!

Image Credit: Unsplash 

ये जानवर इतना भारी होने के बावजूद 55 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ भी सकता है. इनका औसत वजन 1800 किलो से ज्यादा ही होता है.

Image Credit: Unsplash 

और टाटा पंच जैसी पॉपुलर गाड़ी का वजन लगभग 1500 किलोग्राम होता है यानी ये जानवर इस गाड़ी से भी 300kg ज्यादा भारी है.

Image Credit: Unsplash 

सबसे खास बात ये कि इसे दौड़ने के लिए पूरे पैर का सपोर्ट नहीं बल्कि सिर्फ पंज़ों का सहारा चाहिए होता है.

Image Credit: Unsplash 

यानी सिर्फ अपने पंजों के दम पर ही ये जानवर इतना तेज़ दौड़ सकता है.

Image Credit: Pexels 

ये जानवर और कोई नहीं बल्कि गेंडा है.

Image Credit: Unsplash 

इस दुनिया में गेंडे की सिर्फ 5 प्रजातियां ही बची हैं और इनके नाम हैं इंडियन राइनो, व्हाइट राइनो, ब्लैक राइनो, जावन राइनो और सुमात्रन राइनो.

Image Credit: Unsplash 

इनमें से सफेद गेंडे ही हाथी जितने बड़े होते हैं, इनकी बाकि प्रजातियों का कद कम ही रहता है. इसका सींग 50 सेंटीमीटर जिनता लंबा हो सकता है.

Image Credit: Pexels 

लेकिन इनमें से कुछ ही गेंडे पानी में तैर सकते हैं या फिर उसमें दिन भर अपना वक्त बिता सकते हैं.

Image Credit: Pexels 

बता दें, इन गेंडों को पेड़ों की पत्तियां खाना बहुत पंसद होती हैं और इनकी उम्र 30 से 35 साल की ही होती है. 

Image Credit: Pexels 

और देखें

दुनिया के 7 सबसे रोमांटिक जानवर

click here