कूड़ेदान पर बना है नोएडा का ये खूबसूरत पार्क

Story created by Renu Chouhan

15/11/2024

जरा सोचिए! हमारे घरों से रोज़ाना कितना कचरा निकलता है...तो इस पूरी दुनिया से एक दिन में कितना कचरा निकलता होगा!

Image Credit: Unsplash

सोचते ही डर लगता है कि अगर इस कचरे को फेंकने या रखने के लिए कितनी जगह की जरूरत पड़ती होगी.

Image Credit: Unsplash

लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि अब कचरे की जगहों का भी अच्छा इस्तेमाल किया जा रहा है.

Image Credit: Renu Chouhan

जैसे नोएडा का ये पार्क, जहां एक वक्त कचरे का ढेर ही पड़ा रहता था.

Image Credit: Renu Chouhan

अब वहां खूबसूरत पार्क है. हम बात कर रहे हैं नोएडा सेक्टर 78 के वेद वन पार्क की.

Image Credit: Renu Chouhan

पहली नज़र में आपको दिल्ली के कनॉट प्लेस की याद दिलाएगा. यहां खास वेदों की थीम के साथ इसे तैयार किया गया है.

Image Credit: Renu Chouhan

ये जगह पहले कचराघर हुआ करती थी, यहां पूरे नोएडा का कचरा डाला जाता था. लेकिन अब यहां 50 हज़ार से ज्यादा पौधे लगाकर खूबसूरत पार्क बना दिया गया. 

Image Credit: Renu Chouhan

आप यहां फैमिली या बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं. सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर 78 पड़ेगा.

Image Credit: Renu Chouhan

और देखें

मुगलों के इस दुश्मन से जुड़ा है 'सराय काले खां' का नाम, जानिए कौन थे बिरसा मुंडा?

बच्चों के गुस्से को कैसे करें शांत?

बच्चों की हड्डियां हो रही हैं कमज़ोर, जानिए 5 लक्षण

न पानी न साबुन, ऊनी कपड़े चमकाने के लिए बस करें ये 2 आसान काम

Click Here