@Instagram/saanandverma
Created By: Ruchi Pant देखें, जापान का प्रसिद्ध ज्वालामुखी माउंट फ़ूजी
Image Credit: Pexels
माउंट फ़ूजी, जापान के होन्शु द्वीप पर स्थित है और यह देश का सबसे ऊँचा पर्वत है, जिसकी ऊँचाई 3,776 मीटर (12,389 फीट) है.
Image Credit: Pexels
यह एक सुप्रसिद्ध ज्वालामुखी है, जो अपनी लगभग परफेक्ट शंकुकार आकृति और सांस्कृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है.
Image Credit: Pexels
फ़ूजी लंबे समय से जापानी कला, कविता और आध्यात्मिक परंपराओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है.
Image Credit: Pexels
यह पर्वत पर्वतारोहियों और पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है.
Image Credit: Pexels
हर साल गर्मियों में हजारों लोग इसे चढ़ाई के लिए चुनते हैं.
Image Credit: Pexels
माउंट फ़ूजी को 2013 में इसकी सांस्कृतिक महत्ता के लिए यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता मिली.
Image Credit: Pexels
इसके आसपास फ़ूजी फाइव लेक्स हैं, जो खूबसूरत नज़ारे और बाहरी गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध हैं.
Image Credit: Pexels
और देखें
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
click here