@Instagram/saanandverma 
Byline - Renu Chouhan


सातों समुद्रों को तैरकर पार करने वाला एशिया का पहला शख्स

Image Credit: Instagram/supriya9000



मिहिर सेन, ये वो भारतीय शख्स है जिन्होंने सबसे कम समय में सातों समु्द्रों को तैरकर पार किया.

Image Credit: Instagram/supriya9000

सातों समुद्रों को पार करने वाले ये दुनिया के पहले शख्स थे, इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

Image Credit: Instagram/supriya9000

मिहिर सेन एशिया और भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया था.

Image Credit: Instagram/supriya9000

उन्होंने 1958 में डोवर से कैलाइस तक इंग्लिश चैनल को सबसे कम समय (14 घंटे और 45 मिनट) में पार किया था.

Image Credit: Instagram/supriya9000

बता दें, इंग्लिश चैनल 560 किलोमीटर लंबा और 240 किलोमीटर चौड़ा समुद्र है जो यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस के बीच में पड़ता है.

Image Credit: Instagram/supriya9000

मिहिर सेन का जन्म 16 नवंबर 1930 में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया नाम की जगह पर हुआ था. वह पेशे से वकील थे.

Image Credit: Instagram/supriya9000

सिर्फ इतना ही नहीं मिहिर सेन एक ही साल में पांच अलग-अलग महाद्वीपों के सभी सातों समुद्रों को तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय थे.

Image Credit: Instagram/supriya9000

भारत सरकार ने मिहिर को 1959 में पद्मश्री और 1967 में पद्मभूषण पुरस्कार से नवाज था.

Image Credit: Instagram/supriya9000

लेकिन 11 जून, 1997 में कोलकाता में 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

और देखें

साल के 6 महीने नहीं दिखता यहां सूरज

ndtv.in