Image Credit: Pexels
बेहद खास होती है अमेरिका की राजकीय यात्रा, जानिए किसे सबसे पहले मिला था ये सम्मान
अमेरिका की राजकीय यात्रा का सम्मान बेहद करीबी दोस्तों और सहयोगियों को दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर भारतीय-अमेरिकी काफी उत्साहित हैं.
Image Credit: Pexels डेविड एम रुबेनस्टीन नेशनल सेंटर फॉर व्हाइट हाउस हिस्ट्री के उपाध्यक्ष और अंतरिम निदेशक मैथ्यू कॉस्टेलो के अनुसार, पहली राजकीय यात्रा पर 1874 में हवाई के राजा कलाकौआ आए थे.
@Instagram/masonicdet अमेरिका के वैश्विक शक्ति बनने के साथ व्हाइट हाउस का निमंत्रण बहुत प्रतिष्ठित हो गया. दूसरे देशों के कई नेता हैं जो व्हाइट हाउस आना चाहते हैं.
Image Credit: PTI अमेरिका की राजकीय यात्रा की तैयारी व्हाइट हाउस द्वारा छह महीने पहले ही सावधानीपूर्वक शुरू कर दी जाती है.
Image Credit: NDTV अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21-23 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे.
Image credit: PTI राजकीय यात्रा के दिन व्हाइट हाउस में एक राजकीय आगमन समारोह होता है, जो आमतौर पर दक्षिण लॉन में होता है. इस दौरान राष्ट्रपति और अतिथि राष्ट्राध्यक्ष संवाद करते हैं.
Image Credit: PTI बाइडन के कार्यकाल में अन्य देशों के केवल दो नेता- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल राजकीय यात्रा पर आए हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा रहे हैं.
Image Credit: PTI और देखें
Image credit: Getty PM मोदी के US दौरे के दौरान रेस्टोरेंट में मिलेगी स्पेशल 'मोदी जी थाली'
एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा
अमेरिकी कंपनी में बड़े भारतीय अधिकारियों का रुतबा
क्लिक करें