अमेरिकी कंपनी में बड़े भारतीय अधिकारियों का रुतबा 

Image credit: NDTV



सत्या नडेला भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं. सत्या नडेला को साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया था.

Image credit: gadgets360



भारत में जन्मे सुंदर पिचाई एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो इस वक्त गूगल कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में काम कर रहे है. 

Image credit: NDTV



भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी अजय बंगा निर्विरोध विश्व बैंक के अध्यक्ष चुने गए हैं. वह इस पद पर पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं. 

Image credit: NDTV



आईबीएम यानी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कृष्ण एक भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी हैं.

Image credit: NDTV



भारतीय मूल के शांतनु नारायण दिसंबर 2007 से फोटोशॉप बनाने वाली कंपनी एडोब के चेयरमेन, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में काम कर रहे हैं. 

Image credit: NDTV



भारतीय मूल की महिला अनु आयंगर जनवरी में जे. पी. मॉर्गन की मर्जर एंड एक्विजिशन (M&A) की ग्लोबल प्रमुख बनी हैं. इससे पहले 2020 से वे इस विभाग में को-हेड थीं. 

Image credit: NDTV



साइबर सिक्योरिटी फर्म जेडस्केलर के सीईओ जय चौधरी सबसे अमीर भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं.

Image credit: NDTV



भारतीय मूल के विनोद खोसला सन माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर के तौर पर जाने जाते हैं.

Image credit: NDTV

बाइडेन के देश अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा

Image credit: iStock

Click Here