G20 समिट के दौरान ऋषि सुनक और पत्नी अक्षता ने दिए कपल गोल्स, तस्वीरों से खींचा सभी का ध्यान
 Image credit: PTI
              राजधानी दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने ब्रिटेने के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आए थे. 
 Image credit: ANI
             अब सोशल मीडिया पर ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वह कपल गोल्स देते नज़र आ रहे हैं. 
 @Twitter/RishiSunak
             ये तस्वीर दिल्ली लैंड करने से ठीक पहले की है, जिसमें अक्षता अपने पति की टाई ठीक करते हुए दिख रही हैं. इस तस्वीर ने सभी का दिल लूट लिया. 
 @Instagram/rishisunakmp
             वायरल हो रही ये तस्वीर दिल्ली के ब्रिटिश काउंसिल की है, जिसमें पीएम सुनक और पत्नी अक्षता स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए एक-साथ हंस रहे हैं.
 @Twitter/RishiSunak
             जी-20 समिट के दूसरे दिन ऋषि सुनक और अक्षता दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे. यहां से भी कपल की ढेर सारी तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुईं. 
 @Twitter/RishiSunak
             एक तस्वीर में दिल्ली के सुहावने मौसम में हल्की-हल्की बारिश के दौरान ऋषि सुनक और अक्षता लाल रंग की छतरी लिए हुए बातचीत करते देखे गए.
 Image credit: PTI
             वहीं, एक अन्य तस्वीर में ऋषि सुनक और पत्नी अक्षता अक्षरधाम मंदिर में एक-साथ पूजा-अर्चना करते हुए भी नज़र आए. कपल की ये तस्वीर बेहद प्यारी है. 
 Image credit: PTI
             G20 Summit 2023: कुछ इस तरह मिला दिल्ली को नया रूप
 Image credit: PTI
      Click Here