पसीने के लिए ही नहीं मेकअप के लिए भी रामबाण है टैल्कम पावडर, जानिए कैसे
Image credit: iStock
1
आईलैश पर मेकअप करते समय टैल्कम पाउडर का यूज करें. मस्कारे से पहले टैल्कम पाउडर लगाने से आईलैश का मेकअप जल्दी हटता नहीं है.
आईलैश
Image credit: iStock
2
मेकअप का बेस बनाने से पहले फेस पर टैल्कम पाउडर लगाएं. अगर स्किन ऑयली है तो टैल्कम पाउडर जरूर लगाएं. इससे मेकअप आसानी से सेट हो जाता है.
बेस
Image credit: iStock
3
वैक्सिंग के बाद खुजली या रेडनेस होना आम बात है. ऐसे में वैक्स से पहले और बाद में टैल्कम पावडर यूज करें. इससे स्किन सॉफ्ट रहेगी.
वैक्सिंग
Image credit: iStock
4
अगर आपके पसीने में स्मैल आती है, तो प्रभावित हिस्से पर टैल्कम पावडर लगा लें. इससे पसीने की स्मैल कम हो जाएगी.
पसीने में स्मैल
Image credit: iStock
5
इन दिनों मैट लिपस्टिक सीजन में है. ऐसे में इसे लम्बे समय तक बनाए रखने के लिए लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद होंठों पर टैल्कम पावडर लगा लें. इससे से जल्दी हटेगी न हीं.
मैट लिपस्टिक
Image credit: iStock
6
टैल्कम पाउडर को आप हाइलाइटर के तौर पर भी इस्तेामल कर सकती हैं. बेस सेट करने के बाद पूरे चेहरे पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
हाइलाइटर
Image credit: iStock
Hair Growth Diet: लंबे और शाइनी बालों के लिए डाइट में शामिल करें ये बेस्ट फूड आइटम्स
Image credit: Getty
Image credit: iStock
Click