G20: विदेशी मेहमानों को लुभा रहा भारत मंडपम का शिल्प बाजार
Image Credit: PIB
दक्षिण भारत की साड़ियों से लेकर नॉर्थ ईस्ट की हाथ से बनी वस्तुओं तक - भारत के समृद्ध और विविध सांस्कृतिक उत्पादों को जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर पेश किया गया.
Image Credit: BIP
‘भारत मंडपम' के कैंपस में बने 'शिल्प बाजार' में ताज महल और जनजातीय कलाओं की एक संगमरमर की रेप्लिका भी प्रदर्शित की जा रही है.
Image Credit: PIB
प्रतिनिधियों और अन्य गेस्ट को 'एक जिला, एक उत्पाद' और जीआई-टैग वाली वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे भारत के हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट दिखाए गए हैं.
Image Credit: PIB
जी20 इंडिया के विशेष सचिव मुक्तेश परदेसी ने बताया था कि इस बाजार में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रोडक्ट शोकेस किये गये हैं.
Image Credit: PIB
प्रदर्शनी में जी20 लोगो और थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम - वन अर्थ', वन फैमिली, 'वन फ्यूचर' लगा असम का 'गमोसस' प्रदर्शित किया गया.
Image Credit: PIB
अन्य राज्यों के उत्पादों के अलावा तमिलनाडु की रेशमी साड़ियां और बिहार की मधुबनी कला-मुद्रित कपड़े भी प्रदर्शन के लिए रखे गए हैं.
Image Credit: PIB
हस्तशिल्प प्रदर्शनी में खादी इंडिया की भी झलक दिखाई गई है, जो गेस्ट को काफी प्रभावित भी कर रही है.
Image Credit: PIB
G20 Summit 2023: कुछ इस तरह मिला दिल्ली को नया रूप
Image credit: PTI
Click Here