Photo credit: ANI
भारत की परंपराओं का प्रमाण: G20 स्थल पर नटराज की मूर्ति से जुड़ी खास बातें
Photo credit: ANI
27 फीट लंबी, 18 टन वजनी यह प्रतिमा अष्टधातु से बनी सबसे ऊंची नटराज की प्रतिमा है.
Photo credit: ANI
इस प्रतिमा को तमिलनाडु के स्वामी मलाई के प्रसिद्ध मूर्तिकार राधाकृष्णन स्थापति और उनकी टीम ने रिकॉर्ड सात महीनों में तैयार किया है.
Photo credit: ANI
प्रसिद्ध मूर्तिकार राधाकृष्णन की 34 पीढ़ियां चोल साम्राज्य काल से मूर्तियां बनाती आ रही हैं.
Photo credit: ANI
ब्रह्मांडीय ऊर्जा, रचनात्मकता और शक्ति का महत्वपूर्ण प्रतीक नटराज की यह प्रतिमा जी-20 शिखर सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र होगी.
Photo credit: ANI
नटराज की प्रतिमा में कोई वेल्डेड पार्ट नहीं है.इस मूर्ति को लॉस्ट-वैक्स कास्टिंग मैथड यूज करके तैयार किया गया है.
Photo credit: ANI
इस लॉस्ट-वैक्स कास्टिंग मैथड में शामिल विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए 100 से अधिक आर्टिस्ट ने लगभग 3.25 लाख मानव घंटे खर्च किए.
Photo credit: ANI
आईजीएनसीए के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले यह प्रतिमा लगभग 10-12 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई थी.
और देखें
G20 Summit 2023: एयरपोर्ट से लेकर जी20 वेन्यू तक, कुछ इस तरह मिला दिल्ली को नया रूप
Click Here