@Instagram/saanandverma 

Created By: Ruchi Pant

जानिए, चीन की महान दीवार के बारे में, जो है विश्व के सात अजूबों में से एक

Image Credit: Pexels

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना या चीन की महान दीवार दुनिया के सात अजूबों में से एक है और मानव निर्मित सबसे लंबी संरचना मानी जाती है.

Image Credit: Pexels

यह दीवार चीन के उत्तरी हिस्से में बनी है और इसकी लंबाई लगभग 21,196 किलोमीटर है.

Image Credit: Pexels

इसका निर्माण मुख्य रूप से चीन को उत्तरी आक्रमणों से बचाने के लिए किया गया था.

Image Credit: Pexels

इस दीवार पर कई निगरानी चौकियाँ, किले और फाटक बनाए गए, जहाँ से सैनिक दुश्मनों पर नजर रख सकते थे.

Image Credit: Pexels

ग्रेट वॉल का निर्माण कार्य 7वीं शताब्दी ईसा पूर्व से शुरू हुआ और कई राजवंशों ने इसे मजबूत और विस्तारित किया, खासकर मिंग राजवंश (1368-1644) के दौरान.

Image Credit: Pexels 

इस दीवार को बनाने में पत्थर, मिट्टी, लकड़ी, और ईंटों का उपयोग किया गया.

Image Credit: Pexels

 इसके निर्माण में लाखों मजदूरों ने हिस्सा लिया, जिनमें से कई लोगों ने इसी दौरान अपने प्राण त्याग दिए.

Image Credit: Pexels 

इसकी ऊँचाई लगभग 20-30 फीट है और चौड़ाई इतनी कि इस पर 10 सैनिक एक साथ चल सकते हैं.

Image Credit: Pexels 

आज ग्रेट वॉल एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है.

Image Credit: Pexels 

और देखें

लगायेंगे ये 7 खुशबूदार फूल, तो महक उठेगा आपका गार्डन

click here