लगायेंगे ये 7 खुशबूदार फूल, तो महक उठेगा आपका गार्डन
Image Credit: Pexels
भारत में कई प्रकार के सुगंधित फूल पाए जाते हैं जिन्हें बगीचे में उगाकर आप इनकी महक का आनंद ले सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इन 7 सुगंधित फूलों के बारे में जिन्हें आप अपने बगीचे में उगा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
चमेली (Jasmine): यह फूल अपनी तीव्र और मीठी खुशबू के लिए जाना जाता है. चमेली को गर्मियों में खिलते देखा जा सकता है और इसकी सुगंध मन को शांति प्रदान करती है.
Image Credit: Unsplash
गुलाब (Rose): गुलाब की खुशबू हर किसी को भाती है. अलग-अलग रंगों और प्रकारों में मिलने वाला गुलाब किसी भी बगीचे को सुंदर और सुगंधित बना सकता है.
Image Credit: Pexels
रजनीगंधा (Tuberose): यह फूल अपनी मद्धम और मीठी खुशबू के लिए प्रसिद्ध है. इसे शाम के समय खिलते देखा जा सकता है और इसकी महक लंबे समय तक रहती है.
Image Credit: Pexels
सुगंधराज (Sweet William) - यह पौधा खासकर अपने रंग-बिरंगे फूलों और हल्की, मधुर सुगंध के लिए पसंद किया जाता है. यह ठंडे मौसम में अच्छा खिलता है.
Image Credit: Pexels
गेंदे का फूल (Marigold) - गेंदे का फूल खासकर पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों में इस्तेमाल होता है, और इसकी हल्की महक पूरे वातावरण को सुगंधित कर देती है.
Image Credit: Pexels
सदाबहार (Periwinkle): इस फूल में हल्की खुशबू होती है जो बगीचे में ताजगी लाती है. यह फूल विभिन्न रंगों में आता है और लगभग पूरे साल खिलता रहता है.
Image Credit: Pexels
रात की रानी (Night-Blooming Jasmine): रात के समय खिलने वाले इस फूल की महक बेहद मनमोहक होती है. यह ज्यादातर रात को अपनी सुगंध छोड़ता है, जो दूर तक फैलती है.