Story created by Renu Chouhan
नोएडा में रहने वालों के लिए बेस्ट 5 जगहें, जहां मई-जून की चिलचिलाती गर्मी में एंजॉय किया जा सकता है.
Image Credit: Getty
ये है नोएडा का काफी पॉपुलर वॉटर पार्क, जहां जाने का बेस्ट टाइम ही समर्स है। तो कीजिए अपना बैग पैक और कूद जाइए ठंडे-ठंडे पानी में.
Image Credit: Freepik
Image Credit: Unsplash
बच्चों के लिए यहां 90 से भी ज्यादा एजुकेशनल गेम्स की भरमार है, यानी आपके बच्चे यहां खेलते हुए बहुत कुछ सीखेंगे. यहां बच्चों को काफी मज़ा आने वाला है.
Image Credit: Unsplash
नोएडा में नैचुरल हरियाली का लुत्फ लेना चाहते हैं तो एक बार बोटानिकल गार्डन विज़िट कर सकते हैं, ये जगह नेचर लवर्स के लिए जन्नत है.
Image Credit: Unsplash
नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया में बना ये स्नो वर्ल्ड गर्मियों में नहीं देखा तो क्या देखा, ये जगह आपको मनाली के स्नो फॉल की याद दिला देगी.
Image Credit: Unsplash
सुकून से कुछ देर इस दौड़ती जिंदगी में थमना चाहते हैं, आराम करना चाहते हैं तो इस्कॉन पहुंंच जाइए। यहां कृष्ण भक्त ही नहीं बल्कि बाहर के शोर से दूर शांति के पलों को महसूस करने भी लोग पहुंचते हैं.
Image Credit: NDTV
यहां AC तो नहीं है लेकिन 50 हज़ार पेड़ और पौधे जरूर हैं। इसीलिए वेन वन पार्क में आप परिवार के साथ या फिर अकेले शाम को जा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
अगर आप नोएडा में मौजूद इन जगहों पर पहले ही घूम चुके हैं तो हमसे अपना एक्सपीरिएंस शेयर करना ना भूलें.