नोएडा में मई-जून की गर्मी में घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें

Story created by Renu Chouhan 

नोएडा के बेस्ट 5 स्पॉट्स

नोएडा में रहने वालों के लिए बेस्ट 5 जगहें, जहां मई-जून की चिलचिलाती गर्मी में एंजॉय किया जा सकता है.

Image Credit: Getty

वर्ल्ड ऑफ वंडर
(Worlds of Wonder)

ये है नोएडा का काफी पॉपुलर वॉटर पार्क, जहां जाने का बेस्ट टाइम ही समर्स है। तो कीजिए अपना बैग पैक और कूद जाइए ठंडे-ठंडे पानी में.

Image Credit: Freepik

Image Credit: Unsplash

किड्सानिया (Kidzania)

बच्चों के लिए यहां 90 से भी ज्यादा एजुकेशनल गेम्स की भरमार है, यानी आपके बच्चे यहां खेलते हुए बहुत कुछ सीखेंगे. यहां बच्चों को काफी मज़ा आने वाला है.

Image Credit: Unsplash

बोटानिकल गार्डन (Botanical Garden)

नोएडा में नैचुरल हरियाली का लुत्फ लेना चाहते हैं तो एक बार बोटानिकल गार्डन विज़िट कर सकते हैं, ये जगह नेचर लवर्स के लिए जन्नत है. 

Image Credit: Unsplash

स्नो वर्ल्ड (Snow World)

नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया में बना ये स्नो वर्ल्ड गर्मियों में नहीं देखा तो क्या देखा, ये जगह आपको मनाली के स्नो फॉल की याद दिला देगी.

Image Credit: Unsplash

इस्कॉन मंदिर
(Iskcon Temple)

सुकून से कुछ देर इस दौड़ती जिंदगी में थमना चाहते हैं, आराम करना चाहते हैं तो इस्कॉन पहुंंच जाइए। यहां कृष्ण भक्त ही नहीं बल्कि बाहर के शोर से दूर शांति के पलों को महसूस करने भी लोग पहुंचते हैं.

Image Credit: NDTV

वेद वन पार्क
(Ved Van Park)

यहां AC तो नहीं है लेकिन 50 हज़ार पेड़ और पौधे जरूर हैं। इसीलिए वेन वन पार्क में आप परिवार के साथ या फिर अकेले शाम को जा सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash

कहां घूमे हैं आप

अगर आप नोएडा में मौजूद इन जगहों पर पहले ही घूम चुके हैं तो हमसे अपना एक्सपीरिएंस शेयर करना ना भूलें. 

और ख़बरों के लिए 

Image credit: Getty