5 गलतियों की वजह से फट रहे हैं गाड़ियों के CNG सिलेंडर, बता रहे हैं एक्सपर्ट
Story created by Renu Chouhan
CNG ब्लास्ट- भीषण गर्मी है और ऐसे में सिर्फ ऐसी या फ्रिज ही नहीं बल्कि गाड़ियों के CNG भी ब्लास्ट हो रहे हैं.
Image Credit: PTI
एक्सपर्ट - Raptee के CTO एंड को-फाउंडर किर्थीवासन रवि बता रहे हैं 5 वो गलतियां जो CNG ब्लास्ट का कारण बनती हैं.
Image Credit: PTI
ओरिजलन प्रोडक्ट्स- कुछ पैसे बचाने के चक्कर में कई बार लोग CNG से जुड़े उपकरणों को ओरिजिनल न लगवा कर, सस्ता काम करवा लेते हैं.
Image Credit: Freepik
सेफ्टी- ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) सेफ्टी मापदंडों को फॉलो करके ही अपने प्रोडट्स बनाते हैं, इसीलिए आग लगने के चांसेज़ कम होते हैं.
Image Credit: Freepik
इंजन ऑफ - कई बार CNG रिफिल करवाते समय लोग अपनी गाड़ी का इंजन ऑफ नहीं करते, इस वजह से भी आग लग जाती है.
Image Credit: Freepik
NO गैजेट्स- CNG रिफिल करवाते समय मोबाइल फोन या कोई भी गैजेट्स यूज़ न करें, ये भी आग का कारण बन सकता है.
Image Credit: Unsplash
गाड़ी से दूर- CNG रिफिल के दौरान सिर्फ गैस से निकलना ही नहीं बल्कि कुछ मीटर की दूरी बना कर खड़े होना चाहिए, ऐसा न करना जान के लिए खतरनाक हो सकता है.
Image Credit: Freepik
रेगुलर चेक न करना- CNG सिस्टम को समय-समय पर चेक न करना, इसका ब्लास्ट का कारण बन सकता है.
Image Credit: Freepik
लीकेज पर ध्यान- चेक करने के साथ-साथ इसकी लीकेज पर ध्यान न देने से CNG हादसे का शिकार होना पड़ सकता है.
Image Credit: Freepik
और देखें
7 Tips जिससे कभी गर्म नहीं होगा मोबाइल
Click Here