भारत मंडपम: जी20 के भव्य स्थल के बारे में जरूरी बातें

Image credit: AFP

'भारत मंडपम' का उद्घाटन 26 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

Image credit: AFP

इस कन्वेंशन सेंटर को लगभग 2,700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था.

Image credit: AFP

IECC कॉम्प्लेक्स भारत का सबसे बड़ा MICE (बैठकें, इन्सेन्टिव, कॉन्फ़्रेंस और प्रदर्शनियां) गंतव्य है, जिसका कैंपस एरिया 123 एकड़ से अधिक है.

Image credit: AFP

इसमें कई बैठक कक्ष, लाउंज, ऑडिटोरियम, एक बिजनेस सेंटर और एक एम्फीथिएटर है जिसमें 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है.

Image credit: AFP

'भारत मंडपम' में 16 अलग-अलग भाषाओं का समर्थन करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित एवी सिस्टम, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्‍टम और एनर्जी एफिशिएंसी सिस्‍टम, डिमिंग और ऑक्यूपेंसी सेंसर के साथ लाइट मैनेजमेंट सिस्‍टम है.

Image credit: PIB

'भारत मंडपम' में एक मल्‍टी-परपस हॉल और प्लेनरी हॉल भी है, जिसकी कुल क्षमता सात हजार लोगों की है.

Image credit: AFP

इस बिल्डिंग का साइज 'शंख' से लिया गया है, और कन्वेंशन सेंटर की विभिन्न दीवारें और अग्रभाग भारत की पारंपरिक कला और संस्कृति के कई तत्वों को दर्शाते हैं.

Image credit: ANI

भारत के विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न पेंटिंग और जनजातीय कला रूप भी कन्वेंशन सेंटर की शोभा बढ़ाते हैं।

Image credit: AFP

कन्वेंशन सेंटर में 5G-सक्षम पूरी तरह से वाई-फाई-कवर कैंपस और 10G इंट्रानेट कनेक्टिविटी भी है.

Image credit: AFP

विजिटर्स की सुविधा के लिए, IECC के पास 5,500 से अधिक व्‍हीकल पार्किंग स्‍पेस दिया गया है.

Image credit: AFP

G20 Summit 2023: कुछ इस तरह मिला दिल्ली को नया रूप

Image credit: PTI

Click Here