New Year 2025 के जश्न के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली से कुछ ही घंटों की दुरी पर ये खूबसूरत जगहें
31/12/2024
Image credit: Pexels
नए साल पर लोग अक्सर अपने घर पर परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी करते दिखते हैं. लेकिन कुछ लोग शानदार सेलिब्रेशन के लिए घर से दूर घूमने निकल पड़ते हैं.
Image credit: Pexels
अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और दिल्ली में रहते हैं तो दिल्ली से कुछ ही घंटों की दुरी पर इन जगहों पर घूम सकते हैं.
Image credit: Pexels
इन जगहों पर जाने के लिए आपको ज्यादा प्लानिंग और बजट की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी शानदार हो जाएगा.
Image credit: Pexels
साल की शुरुआत के लिए ऋषिकेश एक अच्छी जगह है. यहां आप गंगा में स्नान कर अपने नए साल की शुरुआत खूबसूरत तरीके से कर सकते हैं.
Image credit: Pexels
मथुरा वृंदावन नए साल की शुरुआत करने के लिए एक अच्छी जगह है. श्री कृष्ण के दर्शन करने के बाद आप आगरा का ताजमहल घूमते हुए भी नया साल का जश्न मना सकते हैं.
Image credit: Pexels
हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत शहर मनाली न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यहां आप DJ नाईट, बॉनफायर, साथ ही स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग जैसे स्नो स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
Image credit: Pexels
राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति पर्यटकों को खूब लुभाती है. यहां आप हवा महल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, अंबर पैलेस , जयगढ़ का किला जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
Image credit: Pexels
राजस्थान का शहर पुष्कर भी नए साल के जश्न के लिए अच्छी जगह है. यहां का ऊंट मेला आपको पसंद आएगा. वहीं, स्थानीय संगीत और बहुरंगी संस्कृति आपका मन मोह लेगी. यहां जाएं तो पुष्कर झील घूमना न भूलें.
औरदेखें
Year Ender 2024: इस साल Trending रहीं देश विदेश की ये खूबसूरत जगहें, TOP 5 में है भारत का यह शहर