@Instagram/saanandverma
Created By: Ruchi Pant सिडनी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये 7 जगहें आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए
Image Credit: Unsplash
03/02/25
Image Credit: Unsplash
1. सिडनी ओपेरा हाउस: यह सिडनी का सबसे फेमस लैंडमार्क है. यहाँ आप थिएटर शो, कॉन्सर्ट और बैकस्टेज टूर का आनंद ले सकते हैं.
2. हार्बर ब्रिज: इस ऐतिहासिक पुल को "कोथेंगर" भी कहा जाता है. आप यहाँ से पूरे शहर का शानदार नज़ारा देख सकते हैं.
Image Credit: Pexels
3. बोंडी बीच: सिडनी का सबसे प्रसिद्ध समुद्र तट, जहाँ आप तैराकी, सर्फिंग और सनबाथिंग का आनंद ले सकते हैं.
Image Credit: Pexels
4. डार्लिंग हार्बर: यह एक लोकप्रिय मनोरंजन क्षेत्र है, जहाँ रेस्तरां, बार, शॉपिंग मॉल, सी लाइफ एक्वेरियम और वाइल्डलाइफ ज़ू जैसे आकर्षण मौजूद हैं.
Image Credit: Pexels
5. ब्लू माउंटेन्स नेशनल पार्क: यहाँ "थ्री सिस्टर्स" नामक चट्टानों का समूह, झरने और घने जंगल देखने को मिलते हैं.
Image Credit: Pexels
6. टारोंगा चिड़ियाघर: इस ज़ू में आप कोआला, कंगारू, तस्मानियन डेविल और अन्य दुर्लभ प्रजातियों को देख सकते हैं.
Image Credit: Pexels
7. रॉयल बॉटैनिकल गार्डन: यह सिडनी हार्बर के पास स्थित है. यहाँ पिकनिक मनाने और टहलने के लिए बेहतरीन वातावरण है.
Image Credit: Pexels
और देखें
नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?
click here