@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

वीकेंड ट्रिप्स के लिए भारत की 7 शानदार जगहें

Image Credit: Unsplash

22/01/25

1. लोनावला, महाराष्ट्र: मुंबई और पुणे के पास स्थित यह हिल स्टेशन हरी-भरी वादियों, झरनों और ऐतिहासिक किलों के लिए परफेक्ट है.

Image Credit: Unsplash 

2. मथुरा और वृंदावन, उत्तर प्रदेश: दिल्ली के पास यह धार्मिक स्थान भगवान कृष्ण की लीलाओं और खूबसूरत मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है.

Image Credit: Pexels

3. कोडाइकनाल, तमिलनाडु: बेंगलुरु के पास स्थित यह "हिल्स की रानी" झीलों, बर्फीली हवाओं और सुंदर वादियों के लिए जानी जाती है.

Image Credit: Unsplash 

4. शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल: कोलकाता से करीब, यह स्थान रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत और कला-संस्कृति का अद्भुत केंद्र है.

Image Credit: Wikipedia

5. जैसलमेर, राजस्थान: रेगिस्तान के बीच "सुनहरे शहर" में किले, हवेलियां और कैम्पिंग का अनुभव वीकेंड के लिए शानदार है.

Image Credit: Unsplash

6. कुर्ग, कर्नाटक: "भारत का स्कॉटलैंड" कहे जाने वाले कुर्ग में कॉफी के बागान, झरने और एडवेंचर एक्टिविटीज आपका दिल जीत लेंगे.

Image Credit: Pexels

7. उज्जैन, मध्य प्रदेश: इंदौर के पास स्थित यह धार्मिक शहर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और क्षिप्रा नदी के लिए जाना जाता है.

Image Credit: Pexels

और देखें

सर्दियों में स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए 7 बेहतरीन जूस

Click Here