image credit: social media

इन 5 के नाम है टी20 में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक

image credit: social media

जोस बटलर

इंग्लिश विकेटकीपर जोस बटलर इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं. इस आतिशी ओपनर ने 429 मैचों में 91 अर्द्धशतक अभी तक जड़े हैं

image credit: social media

बाबर आजम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी इस रेस में शामिल हैं. बाबर ने 309 मैचों में 101 पचासे अभी तक जमा किए हैं

image credit: social media

विराट कोहली

पूर्व कप्तान का टेस्ट में आड़ा समय चल रहा है, लेकिन कोहली 399 टी20 मैचों में 106 अर्द्धशतक बना चुके हैं

image credit: social media

क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस के कहने ही क्या! वह 455 मैचों में 110 अर्द्धशतक जड़कर दूसरे नंबर पर हैं. 

image credit: social media

डेविन वॉर्नर बने बॉस!

वॉर्नर ने पिछली 4 पारियों में तीन अर्द्धशतक जड़े हैं.और यह लेफ्टी अभी तक बल्लेबाज 391 मैचों में 115 अर्द्धशतक जड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें