Image credit: social media Aus vs Ind: इन 6 खिलाड़ियों ने GBT सीरीज में बिखेरा जलवा
Image credit- Team India Insta ट्रेविस हेड
लेफ्टी बल्लेबाज दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हेड ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 2 शतक, 1 पचासे, 56.00 के औसत से 448 रन बनाए
Image credit: social media यशस्वी जायसवाल
युवा जायसवाल दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे नंबर पर रहे. यशस्वी ने 10 पारियों में 1 शतक, 2 अर्द्धशतक और 43.44 के औसत से 391 रन बनाए
Image credit: social media स्टीव स्मिथ
पूर्व कप्तान 9 पारियों में 2 शतक से 54.99 के औसत से 324 रन बनाकर दोनों टीमों में तीसरे नंबर पर रहे
Image credit: social media स्कॉट बोलैंड
बोलैंड ने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. वह 6 पारियों में 21 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर रहे. और उन्होंने सीरीज जीत में बड़ा अंतर पैदा किया
Image Credit- Social Media पैट कमिंस
कंगारू कप्तान दूसरे सबसे सफल बॉलर रहे. कमिंस ने 25 विकेट लिए. पारी में 5 विकेट एक बार लिए
image credit: social media जसप्रीत बुमराह
बुमराह दोनों टीमों में विकेटों के बॉस रहे. बुमराह ने 9 पारियों में 32 विकेट चटकाए. मतलब हर पारी में करीब-करीब 4 विकेट. उनका इकॉनमी रन-रेट 2.76 का रहा
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें