Image credit: ANI
                            
            
                            इस साल जमकर गरजा इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            जायसवाल ने साल 2024 में सबसे ज्यादा 1597 रन बनाए हैं. टेस्ट में 13 मैचों में 1304 रन जबकि टी20 इंटनेशनल में 8 मैचों में 293 रन बनाए हैं.
                            
            
                            यशस्वी जायसवाल 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            संजू सैमसन 
                            
            
                            संजू टी20ई. में एक साल के अंदर 3 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. संजू के बल्ले से ये 3 शतक मात्र 5 पारियों में आए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            तिलक वर्मा 
                            
            
                            तिलक वर्मा अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक लगाया और इस दौरान 120 और 107 रन की नाबाद पारी खेली थी. किसी भी द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            ऋषभ पंत 
                            
            
                            पंत टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबले में 42 रन की अहम पारी खेली थी. इस साल उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 509 रन बनाएं हैं जबकि 10 टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 222 रन निकले हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            हार्दिक पांड्या 
                            
            
                            साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया. हार्दिक ने इस साल 17 टी20 मैचों में 44.00 की औसत और 150.42 के स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें