Image credit: AFP

जायसवाल की नजरें तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर

Image Credit: AFP

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने जब से टेस्ट में डेब्यू किया है, उनका बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दक्षिण अफ्रीकी धरती पर फ्लॉप रहने के बाद इस बल्लेबाज ने धमाकेदार वापसी की है.

Image Credit: AFP

यशस्वी जायसवाल

जायसवाल ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और उसके बाद उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रन बनाए.

Image Credit: PTI

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल अभी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां उन्होंने पहले मैच की दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे, जिसे भारत ने 295 रनों से जीता था.

Image credit: IANS

यशस्वी जायसवाल

हालांकि, एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट में जायसवाल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 0, 24 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में गाबा में उनकी कोशिश वापसी की होगी.

Image Credit: PTI

यशस्वी जायसवाल

जायसवाल अगर गाबा टेस्ट की दोनों पारियों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं और तो वह सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जिसे 14 साल से कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

Image Credit: PTI

यशस्वी जायसवाल

दरअसल, जायसवाल ने इस साल टेस्ट में 13 मैचों की 25 पारियों में 54.33 की औसत से 1304  रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और सात अर्द्धशतक आए हैं.

Image Credit: IANS

सचिन तेंदुलकर

जबकि सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 14 मैचों की 23 पारियों में 78.10 की औसत से 1562 रन बनाए थे. सचिन एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

Image Credit: PTI

यशस्वी जायसवाल

अगर जायसवाल गाबा टेस्ट की दोनों पारियों में 258 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Insta-@yousafrunmachine

 मोहम्मद यूसुफ

बता दें, इस लिस्ट में टॉप पर मोहम्मद यूसुफ हैं, जिन्होंने 2006 में 11 मैचों की 19 पारियों में 9 शतक और 3 अर्द्धशतक के दम पर 1788 रन बनाए थे. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें