जडेजा के सामने तलवारबाजी करने लगे वॉर्नर
   Image Credit: PTI
         दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ टी20 लीग 2023 का अपना आखिरी मुकाबला खेला. इस मैच में जडेजा और वॉर्नर के बीच मजेदार वाक्या देखने को मिला.
 जडेजा-वॉर्नर
  @Instagram/davidwarner31
             दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान डेविड वॉर्नर ने मजाकिया अंदाज में रवींद्र जडेजा की तलवारबाजी की नकल उतारी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
 जडेजा-वॉर्नर
   @Instagram/davidwarner31
            दिल्ली की पारी के 5वें ओवर के दौरान यह वाक्या हुआ, जब दीपक चाहक की गेंद पर वॉर्नर ने दूसरा रन लेना चाहा.
  Image Credit: PTI
  जडेजा-वॉर्नर
            इस दौरान गेंद जडेजा के हाथ में थी और वॉर्नर क्रीज से थोड़ा बाहर खड़े थे. जडेजा ने थ्रो विकेट में मारने की एक्टिंग की.
 जडेजा-वॉर्नर
  Image Credit: PTI
             रवींद्र जडेजा के इस रिएक्शन के बाद डेविड वॉर्नर ने मजाकिया अंदाज दिखाया और उन्होंने जडेजा की नकल उतारने की कोशिश की.
 जडेजा-वॉर्नर
  @Instagram/davidwarner31
             रवींद्र जडेजा को कई मौकों पर फैंस ने अर्धशतक या शतक के बाद बैट को तलवार की तरह घुमाकर जश्न मनाते हुए देखा है.
 जडेजा-वॉर्नर
  @Instagram/ravindra.jadeja
             चेन्नई ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए और इसके बाद दिल्ली को 146 रन ही बनाने दिए और 77 से मुकाबला अपने नाम किया.
 जडेजा-वॉर्नर
  @Instagram/davidwarner31
             चेन्नई के लिए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवेन कॉन्वे ने विस्फोटक पारी खेली. दोनों ने मैच में धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक लगाया.
 जडेजा-वॉर्नर
  @Instagram/davidwarner31
             और देखें
  Image credit: Getty     कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय का रिकॉर्ड 
 टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज
 सिराज के घर पहुंची बैंगलोर की टीम
 क्रिस मॉरिस के नाम है ये खतरनाक रिकॉर्ड
     क्लिक करें