WTC Final: रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने लगाया खास अर्धशतक 

@Twitter/BCCI


आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

@Twitter/BCCI


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. 

रोहित शर्मा


@Instagram/rohitsharma45

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में एक खास मुकाम भी हासिल किया है. दरअसल, रोहित शर्मा का यह 50वां टेस्ट मैच है. 

रोहित शर्मा


@Instagram/rohitsharma45

रोहित शर्मा उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 50 या उससे अधिक मुकाबले खेले हैं. 

रोहित शर्मा

@Instagram/rohitsharma45

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का भी यह 50वां टेस्ट मुकाबला है. दोनों देशों के कप्तानों ने इस मैच में यह मुकाम हासिल किया है. 

रोहित-कमिंस 

@Instagram/ICC


रोहित शर्मा ने इससे पहले खेले 49 मैचों में 45.7 की औसत से 3379 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 14 अर्धशतक आए हैं. 

रोहित शर्मा

Image Credit: ANI

वहीं पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 49 टेस्ट मैचों में 217 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 924 रन भी आए हैं. 

पैट कमिंस

@Instagram/ICC


पैट कमिंस ने एक मैच में 10 विकेट झटकने का कारनामा भी किया है तो बल्लेबाजी में उनके नाम दो अर्धशतक भी हैं. 

पैट कमिंस 

Image Credit: ANI

और देखें

Image credit: Getty

IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी... 

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ब्लैक बैंड पहनकर उतरे मैदान

WTC: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

वर्ल्ड कप 2011 टीम को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द

क्लिक करें