कौन हैं पेरिस ओलंपिक में 46 सेकंड की जीत से तहलका मचाने वाली बॉक्‍सर इमान खेलीफे

Byline Shikha Sharma

02/08/2024

ओलंपिक में एक और विवाद सामने आया है जिसमें इतालवी मुक्केबाज एंजेला कैरिनी को 'बायोलॉकिल मेल' माने जाने वाले मुक्केबाज इमान खेलीफे ने महज 46 सेकेंड में हरा दिया.

Image credit: AFP

2023 विश्‍व चैंपियनशिप से पहले खलीफे को डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया था. दरअसल उनके टेस्‍टोस्‍टेरोन का लेवल बढ़ा हुआ पाया गया था.

Image credit: AFP

25 वर्षीय इमान खेलीफ अल्जीरिया के तियारेट की रहने वाली हैं और वर्तमान में यूनिसेफ की एम्बेसडर हैं. 

Image credit: AFP

जहां खेलीफे के पिता "गर्ल्‍स के लिए बॉक्सिंग को मंजूरी नहीं देते थे", वहीं वह ओलंपिक में गोल्‍ड जीतकर अगली पीढ़ी को प्रेरित करना चाहती थीं.

Image credit: AFP

खेलीफे ने 2018 विश्व चैंपियनशिप में पेशेवर के रूप में मुक्केबाजी की शुरुआत की थी, जिसमें वह 17वें स्थान पर रहीं. इस इवेंट के 2019 सीजन में, वह 19वें स्थान पर रहीं थीं. 

Image credit: AFP

इसके बाद खेलीफ ने 2021 में आयोजित टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया, जहां उन्हें क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड की केली हैरिंगटन से हार का सामना करना पड़ा. 

Image credit: AFP

एमी ब्रॉडहर्स्ट से हारने के बाद खेलीफ ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया.

Image credit: AFP

इसके बाद 2022 में अफ्रीकी चैंपियनशिप, मेडिटरेनीयन गेम्‍स और 2023 अरब गेम्‍स में खेलीफ ने गोल्‍ड मेडल जीतकर दिखा दिया की वह दमदार खिलाड़ी हैं.

Image credit: AFP

और देखें

 सावन शिवरात्रि 2024: भगवान शिव के प्रसिद्ध मंत्र 

 इस आम को खाने से पहले सोच में पड़ जाएंगे आप, जानिए क्‍यों 

तस्‍वीरें बयां कर रही हैं कितना दर्दनाक था उन्नाव हादसा

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here