Image credit: AFP
                            
            
                            120 टेस्ट के बाद विराट कोहली और जो रूट  का रिकॉर्ड
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            विराट कोहली
                            
            
                            भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में हो रहा सीरीज का तीसरा मुकाबला विराट कोहली के टेस्ट करियर का 121वां मुकाबला है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            विराट कोहली
                            
            
                            विराट कोहली भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप-10 में शामिल है. इस लिस्ट में कोहली सातवें स्थान पर हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            विराट कोहली
                            
            
                            बात अगर भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की करें तो कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. कोहली ने भारत के लिए टेस्ट में 9163 रन बनाए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            विराट कोहली
                            
            
                            विराट कोहली बीते कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसने ना सिर्फ उनके रनों की गति पर विराम लगाया है, बल्कि टेस्ट में उनके औसत को भी गिराया है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            विराट कोहली
                            
            
                            विराट कोहली का औसत एक समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक का होता था, लेकिन टेस्ट में उनका औसत गिरकर अब 47.72 का हो गया है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            विराट कोहली
                            
            
                            विराट कोहली और जो रूट, जिन्हें  फैब फोरके क्लब में रखा गया है,  में एक रेस सी है कि आखिर कौन सचिन का महारिकॉर्ड तोड़ेगा. ऐसे में 120 टेस्ट के बाद दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर एक नजर.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            विराट कोहली
                            
            
                            विराट कोहली के 120 टेस्ट मैचों के बाद 9163 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्द्धशतक आए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            जो रूट
                            
            
                            वहीं जो रूट जो इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और लगातार एक से एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं, उनके 120 टेस्ट के बाद 10285 रन थे.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            जो रूट
                            
            
                            जो रूट ने 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन उनका शानदार फॉर्म बीते कुछ सालों में आया है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            जो रूट
                            
            
                            जो रूट पहले ही इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उनकी नजरें अब सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के महारिकॉर्ड की तरफ हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            जो रूट 
                            
            
                            जो रूट का 120 टेस्ट के बाद 50.17 का औसत था. टेस्ट की 222 पारियों में उन्होंने 27 शतक जड़े थे और इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 254 था.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें