@Insta/virat.kohli

विराट कोहली ने सुरेश रैना ने किया खास वादा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को खाना बनाना काफी पंसद हैं और वो कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से यह बात बोल चुके हैं.

सुरेश रैना

@Insta/sureshraina3

मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना ने हाल ही में क्रिकेट की पिच से हटकर एक नई पारी की शुरुआत की है. रैना ने अपना रेस्टोरेंट खोला है.

सुरेश रैना

@Insta/sureshraina3

सुरेश रैना ने एम्सटर्डम में अपने नाम से एक रेस्टोरेंट शुरू किया है. रैना ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर कर फैंस से जानकारी साझा की है.

सुरेश रैना

@Insta/sureshraina3

सुरेश रैना द्वारा रेस्टोरेंट शुरू किए जाने पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है. जबकि कोहली ने उनसे एक खास वादा भी किया.

सुरेश रैना

@Insta/sureshraina3

विराट कोहली ने सुरेश रैना से वादा करते हुए लिखा कि अगली बार जब भी वह एम्सटर्डम जाएंगे तो 'रैना इंडियन रेस्टोरेंट' में खाना जरूर खाएंगे.

विराट कोहली 

@Twitter/BCCI

विराट ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रैना की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,”अगली बार जब हम वहां होंगे तो निश्चित रूप से आएंगे और खाना भी खाएंगे."

विराट कोहली

@Insta/virat.kohli

वहीं सुरेश रैना ने अपने रेस्टोरेंट खोलने के बारे में कहा, "मुझे हमेशा से क्रिकेट खेलने का और अच्छे खाने का शौक रहा है.”

सुरेश रैना

@Insta/sureshraina3

रेस्टोरेंट के खुलने को सपने का सच हो जाने जैसा बताते हुए सुरेश रैना ने कहा,”यहां पर मैं लोगों को भारत के अलग-अलग स्वाद को चखा सकता हूं."

सुरेश रैना

@Insta/sureshraina3

और देखें

Image credit: Getty

IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी... 

एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

WTC: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज

क्लिक करें