Image credit: social media
Vijay Hazare Trophy: इन 5 के नाम हैं एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
Image credit: social media
मयंक अग्रवाल
इस मामले में भारत के लिए खेल चुके मयंक पांचवें नंबर पर हैं. साल 2017-18 में मयंक ने टूर्नामेंट में 8 मैचों की इतनी ही पारियों में 723 बनाए. औसत था 90.37
Image credit: social media
देवदत्त पडिक्कल
खत्म हुए टूर्नामेंट में लेफ्टी बल्लेबाज का बल्ला खूब जमकर बोला है. देवदत्त ने साल 2020-21 में 7 मैचों में 147.40 के औसत से 737 रन बनाए थे. वह चौथे नंबर पर हैं
Image credit: social media
करुण नायर
इस साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे करुण नायर ने 9 मैचों में 5 शतक, 1 पचासे से 389.50 का तूफानी औसत निकाला. वह 779 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं
Image credit: social media
पृथ्वी शॉ
मुंबई का यह बल्लेबाज बुरे दौर से गुजर रहा है. लेकिन साल 2020-21 में शॉ ने 8 मैचों में 138.29 के औसत से रन बनाए थे. तब उन्होंने 4 शतक और 1 अर्द्धशतक से 827 रन बनाए थे. शॉ वापसी में जुटे हैं.
Image credit: social media
नारायण जगदीशन
तमिलनाडु के नारायण जगदीशन इस रिकॉर्ड में बॉस हैं. 2022-23 में उन्होंने 138.33 के औसत से 830 रन बनाए. उन्होंने 5 शतक जड़े. अभी तक कोई उनसे ज्यादा रन एक सीजन में नहीं बना सका है.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें