Insta-@arjuntendulkar24

अर्जुन तेंदुलकर ने हासिल की खास उपलब्धि

Image Credit: IANS

अर्जुन तेंदुलकर

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान सफेद गेंद वाले क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल की है.

Image Credit: IANS

अर्जुन तेंदुलकर

IPL 2025 में मुंबई द्वारा बेस प्राइस-30 लाख में खरीदे जाने के बाद अर्जुन को बड़ा झटका लगा था और खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर किया गया था.

Insta-@arjuntendulkar24

अर्जुन तेंदुलकर

गोवा ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम से अर्जुन तेंदुलकर को बाहर कर दिया था. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी  के लिए उन्हें फिर से टीम में शामिल किया गया.

Image Credit: PTI

अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन ने विजय हजारे ट्रॉफी मैच में ओडिशा के खिलाफ तीन विकेट चटकाए और सफेद गेंद क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए. यह उनके करियर की पहली खास उपलब्धि है.

Insta-@arjuntendulkar24

अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन ने मुंबई के साथ अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में वह गोवा चले गए. उन्होंने 41 सफेद गेंद वाले मैचों में 51 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए में 24 विकेट, टी20 क्रिकेट में 27 विकेट.

Insta-@arjuntendulkar24

अर्जुन तेंदुलकर

रेड-बॉल क्रिकेट में, अर्जुन ने 17 मैचों में एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 532 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं. उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल भी लिया है.

Insta-@arjuntendulkar24

अर्जुन तेंदुलकर

बता दें, अर्जुन ने ओडिशा के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 61 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए थे, जबकि इसके बाद हरिणाया के खिलाफ मैच में वो फिर फ्लॉप हुए और कोई विकेट नहीं ले पाए.

Insta-@arjuntendulkar24

अर्जुन तेंदुलकर

गोवा अब गुरुवार को मणिपुर के खिलाफ मुकाबला खेलेगी और अर्जुन उम्मीद करेंगे कि वो बल्ले और गेंद दोनों से अपना योगदान दे पाए.

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें