Image Credit: IANS क्यों बीसीसीआई ने संजू सैमसन पर लगाया जुर्माना?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुक़ाबले में अपना विकेट गंवाने के बाद संजू सैमसन को अंपायर से लड़ाई करना पड़ा भारी.
संजू सैमसन
Image Credit: IANS दिल्ली के खिलाफ मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन 84 रन बनाकर शाई होप के हाथो कैच आउट हो गए थे.
संजू सैमसन
Image Credit: IANS राजस्थान की पारी के 16वें ओवर में सैमसन ने मुकेश कुमार की गेंद पर ज़ोरदार शॉट मारा जो की लॉन्ग ऑफ पर तैनात शाई होप के हाथों में गया.
संजू सैमसन
Image Credit: IANS शाई होप के इस कैच को लेकर विवाद हुआ क्योंकि राजस्थान के कैंप का मानना था कि शाई ने इस दौरान बाउंड्री को टच किया था.
शाई होप
@Insta-delhicapitals संजू पहले डगआउट की तरफ जाने लगे, लेकिन इसके बाद वो पीछे मुड़े और अंपायर के पास जाकर बहस करने लगे.
संजू सैमसन
Image Credit: IANS संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स का डग-आउट थर्ड अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आया.
संजू सैमसन
Image Credit: IANS वहीं बीसीसीआई ने संजू सैमसन को आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का दोषी माना गया है.
संजू सैमसन
Image Credit: IANS संजू सैमसन पर इसके चलते मैच फीस का 30 प्रतिशत हिस्सा जुर्माना लगाया है.
संजू सैमसन
Image Credit: IANS और देखें
ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 बनकर रचा इतिहास
यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह
U19 WC: ऑस्ट्रेलिया की भारत से होगी खिताबी जंग
जब एंडरसन ने खेला था अपना टेस्ट, इन खिलाड़ियों का नहीं हुआ था जन्म, अब खेल रहे एक साथ
क्लिक करें