Image credit- ANI
2024 में इन 5 युवा क्रिकेटरों का रहा जलवा
Image credit- AP
युवाओं कल जलवा
कई युवा क्रिकेटरों ने साल 2024 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. बात करें उन पांच युवाओं के बारे में जो ज्यादा सुर्खियों में रहे, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
Image credit- AP
ट्रिस्टन स्टब्स
अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स इस साल जबर्दस्त फॉर्म में रहे. उन्होंने 2024 में कुल 33 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और 39.10 की औसत से 1,173 रन बनाए.
Image credit- ANI
कामिंडू मेंडिस
श्रीलंकाई बैटर कामिंडू मेंडिस का भी 2024 में जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 33 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 36 पारियों में 50.03 की औसत से 1,451 रन बनाने में कामयाब रहे.
Image credit- PTI
यशस्वी जायसवाल
भारतीय युवा स्टार यशस्वी जायसवाल को कैसे इस लिस्ट से बाहर रखा जा सकता है. 2024 में उन्होंने देश के लिए 37 पारियों में 52.08 की औसत से 1,771 रन बनाए.
Image credit- IANS
सैम अयूब
पाकिस्तानी युवा स्टार सैम अयूब को भी नहीं भुला जा सकता है. इस साल वह 35 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 41 पारियों में 33.00 की औसत 1,254 रन बनाने में कामयाब रहे.
Image credit- IANS
गस एटकिन्सन
ब्रॉड और एंडरसन के बाद इंग्लैंड को गस एटकिन्सन के रूप में बेहतरीन गेंदबाज मिल गया है. उन्होंने इस साल 11 टेस्ट मैचों में 22.15 की औसत से 52 विकेट चकाए हैं.
Image credit- IANS
गस एटकिन्सन
2024 में एटकिन्सन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन खर्च कर सात विकेट रहा. टीम के लिए उन्होंने तीन बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट लेने का भी कारनामा किया.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें