Image credit: AFP
                            
            
                            क्रिस गेल के बराबर पहुंचे टिम साउदी
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            टिम साउदी 
                            
            
                            न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले के पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            टिम साउदी
                            
            
                            हैमिल्टन के मैदान पर हो रहा यह टेस्ट मैच टिम साउदी के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला है. इसके बाद वो टेस्ट को अलविदा कह देंगे.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            टिम साउदी
                            
            
                            इस टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 315 रन बना लिए. टिम साउदी ने 10 गेंदों में तीन छक्कों और एक चौके के दम पर 23 रन बनाए.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            टिम साउदी
                            
            
                            टिम साउदी इन तीन छक्कों के दम पर टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल के बराबर पहुंच गए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            टिम साउदी
                            
            
                            यह सउदी के टेस्ट करियर का 98वां छक्का था और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल के छक्कों की संख्या की बराबरी कर ली है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            टिम सउदी 
                            
            
                            टिम सउदी अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            बेन स्टोक्स
                            
            
                            बेन स्टोक्स ने 110 टेस्ट मैचों में अब तक 133 छक्के लगाए हैं. वो सर्वकालिक सूची में टॉप पर हैं. उनके बाद ब्रेंडन मैकुलम है जिनके नाम 101 मैचों में 107 छक्के हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            टिम सउदी
                            
            
                            ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के के साथ तीसरे स्थान पर है. अगर सउदी दूसरी पारी में एक और छक्का जड़ते हैं तो वह गेल को पीछे छोड़ देंगे.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें