Image credit: PTI
                            
            
                            छक्के लगाने के मामले में गेल जितने महान हुए टिम साउदी
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Cricket: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            टिम साउदी
                            
            
                            न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इतिहास रच दिया है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            टिम साउदी
                            
            
                            वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            क्रिस गेल
                            
            
                            खास मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी की है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: PTI
                            
            
                            
                            
            
                            टिम साउदी
                            
            
                            साउदी और गेल दोनों ही बल्लेबाजों के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब क्रमशः 98-98 छक्के हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: AP
                            
            
                            
                            
            
                            बेन स्टोक्स
                            
            
                            पहले स्थान पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का नाम आता है. जिन्होंने सर्वाधिक 133 छक्के लगाए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            ब्रेंडन मैकुलम
                            
            
                            दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम 107 छक्कों के साथ काबिज हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: PTI
                            
            
                            
                            
            
                            एडम गिलक्रिस्ट 
                            
            
                            तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम आता है. गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें