image credit: social media विनोद कांबली के नाम हैं ये 5 बेमिसाल रिकॉर्ड
image credit: social media स्कूली क्रिकेट में धमाल
साल 1988 में स्कूल क्रिकेट में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट कांबली ने सचिन के साथ 664 की रिकॉर्ड साझेदारी की. कांबली ने 349 की पारी खेली
image credit: social media टेस्ट में बड़ा धमाका
कांबली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है
image credit: social media तीसरे सबसे युवा
कांबली टेस्ट इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. कांबली ने 21 साल की उम्र में डबल सेंचुरी बनाई थी
image credit: social media यह बहुत स्पेशल है
कांबली तीन अलग-अलग जगहों पर लगातार पारियों में शतक बनाने वाले इतिहास के इकलौते बल्लेबाज हैं
image credit: social media बर्थ-डे पर शतक
कांबली अपने जन्मदिन पर शतक बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं. यह रिकॉर्ड भी बहुत स्पेशल है
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें