Image credit- ICC साल 2019 विश्व कप के बाद ये 5 हैं दुनिया के बेस्ट नंबर-4 बैट्समैन
एडेन मार्करम
image credit: social media साल 2019 विश्व कप के बाद से अभी तक दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम पांचवें नंबर-4 पर दुनिया के पांचवें सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस दौरान 44.90 का औसत निकाला है
image credit: social media मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान भी दुनिया के अग्रणी बल्लेबाजों में से एक हैं. रिजवान ने 46.46 का औसत निकाला है
image credit: social media हैरी टेक्टर
हैरी भले ही आयरलैंड जैसे देश से खेलते हों, लेकिन उनका 48.39 का औसत बताने के लिए काफी है कि उनकी विश्वसनीयता नंबर-4 पर कैसी है
image credit: social media श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भले ही कुछ समय के लिए टीम इंडिया से दूर हों, लेकिन 52.68 का औसत के साथ वह विश्व कप के बाद से दुनिया के नंबर दो क्रमांक चार के बल्लेबाज हैं
image credit: social media शाई होप
विंडीज के नंबर चार बल्लेबाज शाई होप इस मामले में सभी के बॉस हैं. उनका 56.68 का औसत बहुत कुछ कहने के लिए काफी है
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें