credit image: social media
इन 5 के नाम है डेब्यू वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड
credit image: social media
मार्क चैपमैन
इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने के मामले में पीटरसन पांचवें नंबर पर हैं. उनके नाम पर 34 अर्द्धशतक हैं
credit image: social media
कोलिन इंग्राम
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कोलिन इंग्राम इस मामले में पांचवे नंबर पर हैं.उन्होंने साल 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ करियर के पहले ही वनडे में 124 रन की पारी खेली थी
credit image: social media
रहमनुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के आतिशी विकेटकीपर बल्लेबाज गरबाज ने साल 2021 में अबुधाबी में आयरलैंड के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली
credit image: social media
डेसमंड हेंस
विंडीज के पूर्व दिग्गज डेसमंड हेंस डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.उन्होंने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट जोंस ेमं 148 की पारी खेली
credit image: social media
मैथ्यू पॉल ब्रीत्जे
दक्षिण अफ्रीका के ब्रीत्जे अब इस मामले में सभी के बॉस हैं. उन्होंने सोमवार को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रन की पारी खेली
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें