Image credit: AFP

IPL 2024: ये 8 रहे टॉप स्कोरर

Image  credit: social  media

विराट कोहली

विराट कोहली इस साल आईपीएल के टॉप स्कोर रहे. विराट ने 15 मैचों की इतनी ही पारियों में 61.75 के औसत से 741  रन बनाए.

Image  credit: social  media

ऋतुराज गायकवाड़ 

ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी खूब बोला. वह 14 मैचों की इतनी पारियों में 583 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे

Image  credit: social  media

रियान पराग 

पराग ने इस साल सभी का नजरिया बदल दिया. 16 मैचों की इतनी ही पारियों से 573 रन बनाकर तीसरे नंबर पर रहे

Image  credit: social  media

ट्रेविस हेड 

लेफ्टी बल्लेबाज ट्रेविस की भी बड़ी धूम रही इस साल. हेड ने 15 मैचों की इतनी ही पारियों में 567 रन बनाए. वह चौथे नंबर पर रहे

Image  credit: social  media

संजू सैमसन

राजस्थान के कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पांचवें नंबर पर रहे. उन्होंने 16 मैचों की इतनी ही पारियों में 531 रन बनाए

Image  credit: social  media

साई सुदर्शन

लेफ्टी बल्लेबाज ने अपनी पहचान और मजबूत की. साई ने 12 मैचों की इतनी ही पारियों में 47.90 के औसत से 527 रन बनाए और वह छठे नंबर पर रहे

Image  credit: social  media

केएल राहुल 

केएल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में सातवें नंबर पर रहे. राहुल ने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 520 रन बनाए

Image  credit: social  media

निकोलस पूरन 

विंडीज बल्लेबाज का बल्ला भी खूब बोला. यह लेफ्टी 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 499 रन बनाकर आठवें नंबर पर रहा

Image  credit: social  media

कुमार संगकारा 

श्रीलंका के कुमार संगकारा इस देश के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं.साल 2007 में वह चरम पर थे. तब उनके 938 अंक थे और वह  सूची में नौवें नंबर पर हैं

Image  credit: social  media

सर गैरी सोबर्स

सर गैरी सोबर्स को इतिहास का सबसे उम्दा ऑलराउंडर माना जाता है. रिकॉर्ड के हिसाब से उनका चरम 1967 में भारत के खिलाफ था. सोबर्स 938 अंक के साथ दसवें नंबर पर हैं

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें