Image Credit- ICC T20I: इन 5 भारतीयों के नाम पर है सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड
credit image: social media रोहित शर्मा
टी-20 में पांचवा नंबर वनडे कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित ने 17 जनवरी 204 को बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 121 रन की पारी खेली
credit image: social media विराट कोहली
पूर्व कप्तान विराट कोहली नाबाद 122 रन के साथ ही चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 सितंबर, 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में यह पारी खेली थी
credit image: social media ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई के कप्तान बेस्ट स्कोर के मामले में विराट से सिर्फ 1 ही रन बेहतर हैं, लेकिन वह भी रोहित और विराट की तरह नाबाद रहे. गायकवाड़ ने 8 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटआउट रहकर 123 रन बनाए
credit image: social media शुभमन गिल
टी20 में बेस्ट स्कोर के मामले में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन की पारी खेली
credit image: social media अभिषेक शर्मा
अब भारत के लिए टी20 में बेस्ट स्कोर के बॉस अभिषेक शर्मा हैं. लेफ्टी बल्लेबाज ने गुजरे रविवार यानी 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ आतिशी 135 रन की पारी खेली.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें