Image credit: social media
                            
            
                            Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के 5 सबसे तेज शतकवीर
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: social media
                            
            
                            
                            
            
                            तिलकरत्ने दिलशान
                            
            
                            पांचवें नंबर पर श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान का कब्जा है. दिलशान ने साल 2009 में 87 गेंदों पर शतक जड़ा था
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            शिखर धवन
                            
            
                            गब्बर का बल्ला ICC वनडे टूर्नामेंटों में खूब बोला है. सबसे तेज शतक बनाने में धवन चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2013 में 80 गेंदों पर शतक बनाया था. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: social media
                            
            
                            
                            
            
                            जोश इंग्लिस
                            
            
                            कंगारू बल्लेबाज ने इसी संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों पर शतक जड़ा. और अब इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि, गेंद उन्होंने सहवाग के बराबर ही 77 खेलीं
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Sachin Instgram
                            
            
                            
                            
            
                            वीरेंद्र सहवाग
                            
            
                            अब सहवाग दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वीरू ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में 77 गेंदों पर शतक जड़ा था. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: social media
                            
            
                            
                            
            
                            डेविड मिलर
                            
            
                            चैंपियंस ट्रॉफी में अब सबसे तेज शतक का नाम दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम पर है. मिलर ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 67 गेंदों पर शतक जड़ा
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें