2023-24: इन 5 बल्लेबाजों ने रणजी ट्रॉफी में बनाए सबसे ज्यादा रन
Image credit: ANI image credit: social media बड़ौदा के लेफ्टी बल्लेबाज शाश्वत रावत इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं. रावत ने 8 मैचों की 13 पारियों में 60.30 के औसत से 784 रन बनाए
शाश्वत रावत
image credit: social media तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज असर छोड़ने में कमी नहीं छोड़ रहे हैं. जगदीशन ने 9 मैचों की 13 पारियों में 74.18 के औसत से 816 रन बनाए
एन. जगदीशन
image credit: social media चेतेश्वर पुजारा
संन्यास के बाद भी पुजारा का बल्ला घरेलू क्रिकेट में दम दिखा रहा है. चेतेश्वर तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों की 13 पारियों में 69.08 के औसत से 829 रन बनाए
image credit: social media सचिन बेबी
केरल के सचिन बेबी ने सीजन में 7 मैचों में 830 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 83 का औसत निकाला. उन्होंने चार शतक बनाए
image credit: social media रिकी भुई
आंध्र प्रदेश के रिकी भुई का बल्ला खूब बोला. उन्होंने 8 मैचों की 13 पारियों में 4 शतक और 75.16 के औस से 902 रन बनाए
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें