andre-jlljhnztok.jpg

ये 5 दिग्गज हैं  टी20 फॉर्मेट में सिक्सर किंग

Image credit: ANI
munro-ilplnzymnz.jpg
image credit: social media

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने टी20 छक्के स्पेशलिस्ट के रूप में दुनिया भर में पहचान बनाई है. समग्र स्तर पर कोलिन 428 मैचों में 548 छक्के लगाए हैं.

कोलिन मुनरो

pooran-wlgyajaoin.jpg
image credit: social media

विंडीज के लेफ्टी विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हालिया सालों में छक्के जड़े हैं. पूरन अभी तक 370 मैचों में 581 छक्के जड़कर चौथे नंबर हैं

निकोलस पूरन

andre-jlljhnztok.jpg
image credit: ANI

आंद्रे रसेल

विंडीज के "बाहुबली" आंद्रे रसेल अपने प्रचंड छक्कों के जाने जाते  हैं. टी20 में सभी स्तर पर मिलाकर रसेल ने 527 मैचों में 721 छक्के हैं

image credit: ANI

केरोल पोलार्ड

शीर्ष पांच में विंडीज के एक और बल्लेबाज केरोन पोलार्ड हैं. बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर 687 मैचों में 897 छक्के लगाए हैं

image credit: ANI

क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल सिक्सर किंग हैं. उनके आगे सभी बौने हैं. गेल ने 463 मैचों में 1056 छक्के लगाए हैं

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें