ये टॉप 5 बल्लेबाज हैं टेस्ट क्रिकेट में सिक्सर किंग, जानें कौन हैं
Image credit: ANI
image credit: social media
फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल पांचवें नंबर पर हैं. गेल के 103 टेस्ट मैचों में 98 छक्के हैं
क्रिस गेल
image credit: social media
हाल ही में संन्यास लेने वाले न्यूजीलैंड के टिम साऊदी 107 टेस्ट मैचों में 98 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं
टिम साऊदी
image credit: social media
एडम गिलक्रिस्ट
कंगारू पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आतिशी प्रहारों के लिए जाने जाते हैं. गिलक्रिस्ट 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं
image credit: social media
ब्रैंडन मैकलम
बैजबॉल के जनक न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम दूसरे नंबर पर हैं. उनके 101 टेस्ट मैचों में 107 छक्के हैं
image credit: social media
बेन स्टोक्स
इंग्लिश ऑलराउंडर छक्का जड़ने के मामले में सभी के बॉस हैं. अभी तक 110 टेस्ट मैचों में स्टोक्स 133 छक्के जड़कर सभी के बॉस हैं
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें