Created By: Ritika Singh
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            IPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            एबी डिविलियर्स
                            
            
                            डिविलियर्स ने आईपीएल में 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है, जो उनके शानदार खेल को दर्शाता है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            क्रिस गेल
                            
            
                            गेल ने 22 मौकों पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है, जो उनकी शानदार बल्लेबाजी की पहचान है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            रोहित शर्मा 
                            
            
                            रोहित ने 19 बार यह प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान हासिल किया है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            विराट कोहली 
                            
            
                            कोहली ने 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता, उन्हें क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: ANI
                            
            
                            
                            
            
                            डेविड वॉर्नर 
                            
            
                            डेविड वॉर्नर ने 18 बार इस प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें