Image Credit: PTI

भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमें

Image Credit: PTI

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने भारत को पुणे में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट में 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

Image Credit: PTI

भारतीय टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के साथ ही भारतीय टीम का विजयी रथ रूक गया है, जो लगातार 18 टेस्ट सीरीज से चला आ रहा था. भारतीय टीम बीते 12 साल में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी.

Image Credit: PTI

टीम इंडिया

इस हार के साथ ही भारत का घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज की जीत का सिलसिला टूट गया है. भारत ने इस दौरान 53 मैच खेले, जिसमें 42 उसने जीते, चार हारे और सात मैच ड्रा पर समाप्त हुए.

Image Credit: PTI

न्यूजीलैंड

वहीं न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर उन टीमों की लिस्ट में जगह बना ली है, जिन्होंने भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराने का कारनामा किया है.

Image Credit: IANS

इंग्लैंड

इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड है, जिसने पांच बार भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराया है. इंग्लैंड ने आखिरी बार 2012-2013 में भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराया था.

Image Credit: IANS

वेस्टइंडीज

इसके बाद लिस्ट में जो नाम है वो काफी चौंकाने वाला है. वेस्टइंडीज ने भी भारत को उसी के घर पर पांच बार टेस्ट सीरीज में हराने में सफलता पाई है.  वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत में 1983/84 में टेस्ट सीरीज जीती थी.

Image Credit: IANS

ऑस्ट्रेलियाई टीम

इसके बाद लिस्ट में तीसरे स्थान पर कंगारू टीम है. ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने चार बार भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराया है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत को उसके घर पर 2004/05 में हराया था.

Image Credit: PTI

न्यूजीलैंड

इसके अलावा पाकिस्तान (1986/87), दक्षिण अफ्रीका (1999/00) है, जिन्होंने एक-एक बार भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराया है. अब इस लिस्ट में न्यूजीलैंड का भी नाम जुड़ गया है.

और देखें

Image credit: Getty

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें