@Instagram/tamimofficial
तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
तमीम इकबाल
Image Credit: PTI
बांग्लादेशी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की है.
तमीम इकबाल
Image Credit: PTI
ईसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाने वाला है. ऐसे में तमीम का रिटायरमेंट का फैसला लेना यकीनन चौंकाने वाला है.
तमीम इकबाल
@Instagram/tamimofficial
अपने टेस्ट करियर में बांग्लादेश के इस दिग्गज ने 5134 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक शामिल हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम 14 शतक के साथ कुल 8313 रन दर्ज है.
तमीम इकबाल
@Instagram/tamimofficial
वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में तमीम ने 1758 रन बनाने में सफलता पाई है. बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में एक शतक भी लगाया है.
तमीम इकबाल
@Instagram/tamimofficial तमीम इकबाल बांग्लादेश की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
तमीम इकबाल
@Instagram/tamimofficial
तमीम प्रेस से बात करते हुए काफी इमोशनल भी नजर आए. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए अंत है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है.
तमीम इकबाल
@Instagram/tamimofficial
मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास हमेशा किया है. मैं अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं". उन्होंने कहा.
तमीम इकबाल
@Instagram/tamimofficial
और देखें
Image credit: Getty IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी...
एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
इंग्लैंड के खिलाफ स्पेशल शतक लगा सकते हैं स्टीव स्मिथ
डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज
क्लिक करें