@Insta-munro82
कोलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मुनरो ने टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने के बाद यह फैसला लिया है.
कोलिन मुनरो
@Insta-munro82
कोलिन मुनरो लंबे समय से न्यूजीलैंड की टीम से बाहर थे और उन्हें उम्मीद थी कि वो टी20 विश्व कप से टीम में वापसी कर पाएंगे.
कोलिन मुनरो
@Insta-munro82
जून में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम में कोलिन मुनरो को शामिल नहीं किया गया.
कोलिन मुनरो
@Insta-munro82
कोलिन मुनरो ने न्यूज़ीलैंड के लिए 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 57 वनडे और एक टेस्ट खेले है, जिसमें उन्होंने 3010 रन बनाए हैं.
कोलिन मुनरो
@Insta-munro82
टी20 क्रिकेट में मुनरो का औसत 30.44 था. मुनरो ने सभी टी20 स्पर्धाओं में कुल मिलाकर 10000 से अधिक रन बनाए हैं.
कोलिन मुनरो
@Insta-munro82
मुनरो ने 428 टी20 मैचों में 10961 रन बनाए हैं, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 141.25 रहा. मुनरो ने टी20 में पांच शतक और 67 अर्द्धशतक लगाए हैं.
कोलिन मुनरो
@Insta-munro82
कोलिन मुनरो ने न्यूज़ीलैंड के लिए अपना आख़िरी मैच 2020 में भारत के ख़िलाफ़ खेला था. यह एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था.
कोलिन मुनरो
@Insta-munro82
कोलिन मुनरो ने संन्यास का ऐलान करने पर कहा,"न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से है. मैंने 123 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिस पर मुझे गर्व है."
कोलिन मुनरो
@Insta-munro82
कोलिन मुनरो ने कहा,"मुझे वापसी की उम्मीद बनी हुई थी. टी-20 विश्व कप टीम के ऐलान के बाद मेरे लिए विदा लेने का सही समय है."
कोलिन मुनरो
@Insta-munro82
और देखें
IPL 2024: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, एक साथ धोनी, कोहली को छोड़ा पीछे
यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह
कैच आउट को लेकर अंपायर से उलझना संजू सैमसन को पड़ा भारी
ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट
क्लिक करें