@Instagram/englandcricket

वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका 

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायमेंट ले लिया है. एलेक्स हेल्स ने पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम के भाग लिया था. 

 एलेक्स हेल्स


Image Credit: PTI

हेल्स ने आगामी वनडे विश्व कप से दो महीने पहले सबको चौंकाते हुए यह फैसला लिया. वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम के सदस्य थे. 

 एलेक्स हेल्स


Image Credit: PTI

एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 27.28 की औसत से 573 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. 

 एलेक्स हेल्स

@Instagram/alexhales1

एलेक्स हेल्स ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हेल्स ने महज 47 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए थे. 

 एलेक्स हेल्स

@Instagram/alexhales1

हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि इस अनुभवी बल्लेबाज को ICC टी20 विश्व कप 2024 के लिए एक टीम रखा जाएगा. 

 एलेक्स हेल्स

@Instagram/alexhales1

साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी एलेक्स हेल्स का नाम इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल था, लेकिन उन्हें मनोरंजन के लिए ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया और टीम से छुट्टी हो गई. 

 एलेक्स हेल्स

@Instagram/alexhales1

हेल्स 2019 के बाद से वनडे में नहीं खेल पाए, लेकिन वह टी20 में टीम के नियमित सदस्य थे. हेल्स वर्तमान में द हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. वह ट्रेंट रॉकेट्स की टीम में हैं.

 एलेक्स हेल्स

Image Credit: ANI

आपको बता दें की हेल्स ने कथित तौर पर पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में खेलने के लिए इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 सीरीज से बाहर होने का विकल्प चुना था. 

 एलेक्स हेल्स

@Instagram/alexhales1

और देखें

Image credit: Getty

18 हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास

रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

बायर्न म्यूनिख छोड़ इस क्लब के साथ खेलेंगे सादियो माने

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के स्टाइलिश लुक ने लूटी महफिल

क्लिक करें